रतलाम 20 जनवरी/ कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशन में तथा सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मनोहर खरे के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है।
आज 20 जनवरी को वृत्त रतलाम परगना प्रभारी अधिकारी श्रीमती वंदना अग्रवाल द्वारा ग्राम भवानीपाड़ा में कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान राहुल पिता रामलाल के कब्जे से 20 लीटर ताड़ी एवं शंकर पिता हरचन के कब्जे से 40 प्लेन मसाला पाव देशी मदिरा जब्त की गई। जब्त की गई मदिरा की कुल अनुमानित कीमत 7,600 रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में आबकारी आरक्षक संतोष नेका एवं सैनिक नरेंद्र सिंह भाटी का सराहनीय योगदान रहा।


Author: MP Headlines





















