खेलो एम पी युथ गेम्स जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न

जिले के 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया

रतलाम 20 जनवरी /संचालनालय, खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार खेलो एम पी यूथ गेम्स का जिला स्तरीय आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग रतलाम द्वारा किया गया। जिसका समापन 20 जनवरी को हुआ। प्रतियोगिता में जिले के  विकासखण्ड रतलाम, जावरा, सैलाना, पिपलौदा, आलोट, बाजना से लगभग 1200 से अधिक खिलाडियो ने सहभागिता की।

आज प्रातः  कॉलेज ग्राउण्ड से टार्च रैली निकाली गई। रैली को जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर मिशा सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया । रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए नेहरू स्टेडियम पोलो ग्राउंड पर संपन्न हुई। तत्पश्चात विभिन्न खेल मैदानो पर  खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।  प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि, जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक अमितकुमार, के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को शील्ड ,मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। अतिथियों  का जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी रुचि शर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी रूचि शर्मा द्वारा दिया गया।

खिलाड़ियों को जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक अमितकुमार द्वारा संबोधित कर शुभकामनाएं दी गई । इस अवसर पर विभिन्न खेल संघ संस्थाओ  के पदाधिकारी एवं विभाग के प्रशिक्षक, युवा समन्वयक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र धुलिया द्वारा किया गया एवं आभार दुर्गाशंकर मोयल ने व्यक्त किया ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp