ग्रामसभा के प्रस्ताव को एसडीएम ने ठुकराया, पुलिस कार्रवाई के नाम से धमकाती रही, विधायक ने देर रात करीब ढाई बजे टंटिया भील की प्रतिमा स्थापित कर दी

सैलाना। जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र के बाजना अंचल के राजापुरा गांव में टंटिया भील की प्रतिमा स्थापित करने के लिए ग्राम सभा का प्रस्ताव और अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर ग्रामवासी सैलाना एसडीएम को सूचना देने पहुंचे थे। सैलाना एसडीएम ने पेसा नियम 2022 के विरुद्ध ग्राम सभा की कार्यवाही को अवैध करार देते हुए मूर्ति स्थापना की अनुमति के लिए पुरातत्व विभाग आदि के एनओसी के सुझाव दे डाले थे। विधायक कमलेश्वर डोडियार को प्रतिमा स्थापना में एसडीएम के रवैये का पता चलने पर स्वयं ग्रामवासियों के साथ राजस्थान के तलवाड़ा से टंटिया भील की प्रतिमा को लाकर देर रात करीब ढाई बजे स्थापित कर दिया।

विधायक ने बताया कि अनुसूचित क्षेत्र में पेसा नियम का एक-एक अक्षर लागू करेंगे। क्षेत्र वासियों को लगातार कानूनी रूप से जागरूक करेंगे ताकि आदिवासी इलाके में राजनीति से प्रेरित कर्मचारियों के हस्तक्षेप को मिटाया जा सके। देर रात करीब दो बजे तलवाड़ा जिला बांसवाड़ा से जनजातीय क्रांतिकारी टंटिया मामा की प्रतिमा लेकर राजापुरा गांव पहुंचे क्षेत्रिय विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि दिनांक 25 जनवरी को प्रतिमा अनावरण एवं जनजागृति कार्यक्रम आयोजित होगा। विधायक ने क्षेत्र के ग्रामीण जनों को अनावरण में शामिल होने का आह्वान किया ।

विधायक के साथ प्रतिमा स्थापना के दौरान जिला पंचायत सदस्य शरद डोडियार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कविता भगोरा, आदिवासी छात्र संगठन के पूर्व अध्यक्ष ध्यानवीर डामोर, जयस भील एकता मिशन संगठन के प्रदेश सचिव मांगू सिंह सिंगाड, कनीराम सिंगाड़, भुरजी, भानजी आदि मौजूद रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp