एमपीईबी खण्डवा टीम तीसरी बार विनर बनी

खण्डवा/सैलाना। खंडवा पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के वार्षिक खेल महोत्सव 2026 में 13/01/2026 से 20/01/2026 तक क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें पश्चिम क्षेत्र की 21 टीमों ने भाग लिया। यह खेल महोत्सव का पांचवा संस्करण था जिसमें क्रिकेट स्पर्धा मे SE खण्डवा टीम द्वारा बड़े ही रोमांचक तरीके से जीत लिया।

क्रिकेट टीम के मैनेजर श्री गजेंद्र साहू ने बताया कि टीम ने लीग मैच के साथ ही सभी मैचों मे शानदार उम्दा प्रदर्शन कर अंतिम मैच में भी जीत दर्ज की, SE खण्डवा टीम अभी तक के पांच संस्करणों में तीसरी बार विजेता बनी। कप्तान श्री निर्मल यादव इस संस्करण में बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेट्समेन के साथ अंतिम मैच में मैन ऑफ द मैच भी रहे। SE खण्डवा ने कई कीर्तिमान स्थापित कर अपना दबदबा इस संस्करण मे बनाये रखा।

क्रिकेट टीम में मैनेजर श्री गजेंद्र साहू, कप्तान श्री निर्मल यादव, उपकप्तान श्री विशाल बारसे, हिमांशु साकल्ले, दीपक राठौर, पूर्णानंद चतुर्वेदी, बाबूलाल यादव, सुरेश कुमार, कृष्ण कुमार बर्मन, रविंद्र पटेल, सचिन फर्कले, विवेक प्रजापति, दिनेश जलांद्रे, नितेश यादव, रूपेन्द्र सोलंकी टीम का हिस्सा रहे। टीम की इस उपलब्धि पर अधीक्षण यंत्री श्री दधीचि रेवड़ियां के साथ पूरे वृत परिवार खण्डवा ने हर्ष व्यक्त किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp