सैलाना। प्रभु श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा द्वितीय वर्षगांठ पर सैलाना में भक्ति का महोत्सव, लंबी प्रतीक्षा, सदियों के त्याग और असंख्य रामभक्तों की अटूट आस्था के प्रतीक श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला जी की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर सैलाना नगर में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।

इस शुभ अवसर पर आज सायं 7:30 बजे श्री खाकी बाबा हनुमान मंदिर में जय बजरंग व्यायाम शाला के तत्वावधान में भगवान श्रीराम एवं बाबा हनुमान जी की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। संपूर्ण वातावरण रामनाम और हनुमान भक्ति के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।


इस भक्ति महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के असंख्य श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर धर्मलाभ अर्जित किया। श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बना दिया।


Author: MP Headlines





















