विकासखंड अकादमिक समन्वयक (बीएसी) व जनशिक्षकों (सीएसी) के रिक्त पदों की पदपूर्ति हेतु सीईओ जिला पंचायत द्वारा विज्ञप्ति जारी

रतलाम, निप्र। रतलाम जिले में 27 मई 2025 को विकासखंड अकादमिक समन्वयक (बीएसी) व जनशिक्षकों (सीएसी) के रिक्त पदों की पदपूर्ति हेतु सीईओ जिला पंचायत द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई थी। विज्ञप्ति में इच्छुक आवेदको से 1 जून से 16 जून तक की नियत तिथि में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए गए। प्राप्त आवेदनों का 2 बार अलग अलग जांच समितियों द्वारा परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरांत पात्र व अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई।

सूची जारी होने के पश्चात डीपीसी कार्यालय द्वारा किसी प्रकार की कोई भी सक्रियता नहीं दिखाई गई, जिसके कारण लगभग छह माह तक कोई कार्य नहीं हुआ। कोई ना कोई बहाना बनाकर कार्य को रोका गया। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अनेकों बार डीपीसी, सीईओ जिला पंचायत व कलेक्टर महोदया से संपर्क कर आदेश जारी करने हेतु आग्रह किया गया कि आदेश जारी कर दिए जाएंगे किंतु डीसी कार्यालय के द्वारा सक्रियता ना दिखाए जाने से आदेश अभी तक जारी नहीं हो सके।

रतलाम जिले में 27 मई 2025 को विकासखंड अकादमिक समन्वयक (बीएसी) व जनशिक्षकों (सीएसी) के रिक्त पदों की पदपूर्ति हेतु सीईओ जिला पंचायत द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई थी। विज्ञप्ति में इच्छुक आवेदको से 1 जून से 16 जून तक की नियत तिथि में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए गए। प्राप्त आवेदनों का 2 बार अलग अलग जांच समितियों द्वारा परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरांत पात्र व अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई।

सूची जारी होने के पश्चात डीपीसी कार्यालय द्वारा किसी प्रकार की कोई भी सक्रियता नहीं दिखाई गई, जिसके कारण लगभग छह माह तक कोई कार्य नहीं हुआ। कोई ना कोई बहाना बनाकर कार्य को रोका गया। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ रतलाम  के पदाधिकारियों द्वारा अनेकों बार डीपीसी, सीईओ जिला पंचायत व कलेक्टर महोदया से संपर्क कर कॉउंसलिंग आयोजित करने हेतु आग्रह किया गया। अन्ततः 15 दिसम्बर 2025 को कॉउंसलिंग आयोजित करने हेतु नवागत कलेक्टर  व सीईओ महोदया के द्वारा कॉउंसलिंग आयोजित कराई गई। जिसके लिए 19 दिसम्बर 25 को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश जिला रतलाम के प्रतिनिधि मंडल द्वारा कलेक्टर महोदया श्रीमती मिशा सिंह व सीईओ जिला पंचायत श्रीमती वैशाली जैन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सम्मान किया।

किन्तु कॉउंसलिंग के 1 माह पश्चात भी आज दिनांक तक आदेश जारी नहीं हुए। इसी को दृष्टिगत रखते हुए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ रतलाम द्वारा 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे गुलाब चक्कर उद्यान में एकत्रित होकर सभी नव चयनित बीएसी व जनशिक्षकों के साथ चर्चा उपरांत संघ के संभाग अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड़ के नेतृत्व में रतलाम जिले के सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से मुलाकात करके उनको ज्ञापन पत्र सौंपते हुए आदेश जल्द से जल्द जारी करवाने हेतु आग्रह करेगा।

नव चयनित बीएसी धर्मेंद्र शर्मा रतलाम, जनशिक्षक राजेश जोशी आलोट, मनोहरलाल मेहता व राधेश्याम कुमावत जावरा, संदीप सालवी व तेजू डोडियार बाजना, सूरजमल परमार बीएसी पिपलोदा व सैलाना से धर्मेंद्र सिंह राठौर ने अधिक से अधिक साथियों से उपस्थित होने की अपील की है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp