सैलाना। सैलाना नगर स्थित शासकीय सांदीपनि विद्यालय में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा ज्ञान की देवी माता सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना एवं आरती संपन्न की गई। पूजा उपरांत विद्यार्थियों को प्रसादी का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र मिंडा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए माता सरस्वती के महत्व, उनके उद्देश्य तथा शिक्षा एवं संस्कारों में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से ज्ञान, अनुशासन एवं सदाचार के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।


Author: MP Headlines























