सैलाना वाल्मीकि आश्रम का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित

सैलाना। शनिवार को सैलाना नगर में वनवासी कल्याण परिषद के वाल्मीकि आश्रम का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। वनवासी वाल्मीकि आश्रम सैलाना समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सैलाना में आश्रम की स्थापना को 45 वर्ष पूर्ण हो गए हैं और आश्रम समिति द्वारा प्रतिवर्ष वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस बार के आयोजन में राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वनवासी कल्याण परिषद मालवा प्रांत के प्रांत सह संगठन मंत्री मिथुन मकवाने मुख्य वक्ता और रतलाम झाबुआ आलीराजपुर संसदीय क्षेत्र की सांसद अनीता नागर सिंह चौहान कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रही।

इस अवसर पर राज्य स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली बालक बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र और पारितोषिक प्रदान किए गए। जनजाति समाज के महापुरुषों की प्रदर्शनी ने भी सभी दर्शकों को प्रभावित किया। मुख्य वक्ता मकवाने ने वनवासी कल्याण परिषद द्वारा जनजाति समाज के बीच विभिन्न आयामों द्वारा किया जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से श्रोताओं को बताया। मकवाने ने कहा कि समाज को शिक्षित होने के साथ साथ जागृत होने की भी आवश्यकता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुमेरसिंह सोलंकी ने जनजाति समाज को कुरीतियों से दूर रखने,अपने महत्व को समझने,जनजाति समाज द्वारा लंबे समय तक भारत की संस्कृति के उन्नयन में दिए गए योगदान का विस्तार पूर्वक उल्लेख किया। उन्होंने युवाओं से नशे और कुरीतियों से दूर रहने और परिवार उत्थान और समाज उत्थान के लिए योगदान देने का आव्हान किया।

रतलाम ग्रामीण के विधायक श्री मथुरालाल डामर ने अपने उद्बोधन में आश्रम की बाउंड्री वॉल के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वनवासी कल्याण आश्रम मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रमुख डॉ उदय यार्डे, परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ रूपचंद मईडा रहे। आश्रम समिति के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। 

कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ रूपचंद मईडा ने रखी जबकि आभार आश्रम समिति के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश रजक ने जताया। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत दवे ने किया। समिति के जिला संगठन मंत्री चंदर सिंह मईडा, नारायण मईडा, कैलाश वसुनिया, शर्मिला धाकड़, अपूर्व नाहटा, वर्दीचंद पाटीदार, रवि शर्मा, शिव मुनिया, हरीश सिलावट, निर्मला व्यास, राजेंद्र चौहान, रामलाल चरपोटा, अंबाराम मईडा, जनक नागर, विजय गढ़वाल उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp