प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया गया सम्मान, करियर मार्गदर्शन से युवाओं को मिली दिशा
सैलाना (रतलाम)। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के जनहितैषी अभियान “ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश” के अंतर्गत सैलाना विकासखंड में सेक्टर-स्तरीय ग्रामोत्सव का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। नवाकुंर संस्था भागीरथ रूरल अवेयरनेस थिंकर्स फाउंडेशन द्वारा विकासखंड के प्रतिभावान विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक एवं सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
ग्रामोत्सव के अंतर्गत करियर परामर्श व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) राकेश खाखा, विशेष अतिथि थाना प्रभारी पिंकी आकाश, कार्यक्रम अध्यक्ष शासकीय महाविद्यालय सैलाना के प्राचार्य डाॅ. आर.पी. पाटीदार, विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय एवं विकासखंड समन्वयक रतनलाल चरपोटा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बसंत पंचमी व नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती की वंदना एवं पूजन के साथ नेताजी सुभाषचंद्र बोस को माल्यार्पण किया गया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर ग्रामोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया। इसके पश्चात नवांकुर संस्था के हरीश सिलावट द्वारा अतिथि स्वागत उद्बोधन किया गया व विकासखण्ड समन्वयक रतनलाल चरपोटा द्वारा कार्यक्रम की रुपरेखा रखी गयी।

जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने जन अभियान परिषद की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि परिषद निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों में नेतृत्व विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक चेतना को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।

काॅलेज की छात्राओं द्वार एकल व सामुहिक राष्ट्र भक्ति गीत के पश्चात मुख्य अतिथि ASP राकेश खाखा ने विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन को लेकर अपने व्यक्तिगत जीवन के अनुभव साझा किए। विद्यार्थियों को स्वयं का आत्ममंथन कर ,स्वयं के अंदर के व्यक्तित्व को पहचानकर अपने भविष्य के लिए अपना करियर चुनने की सलाह दी। उन्होंने चर्चित पुस्तक “सीक्रेट स्टोरीज” से जुड़े अनुभव भी साझा किए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य स्पष्ट हो तो कठिन परिस्थितियाँ भी सफलता की सीढ़ी बन जाती हैं। युवाओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और निरंतर परिश्रम को जीवन का आधार बनाने का संदेश दिया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.पी. पाटीदार ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए, स्वतंत्रता आंदोलन में विशेष भुमिका का उल्लेख किया । जन अभियान परिषद के ग्रामोदय अभियान को ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने वाला सशक्त प्रयास बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया।
नवांकुर संस्था भागीरथ रूरल अवेयरनेस थिंकर्स फाउंडेशन द्वारा विकासखंड के राष्ट्रीय, प्रदेश, संभाग स्तर पर खेल,शिक्षा व अन्य गतिविधियों में उपलब्धि प्राप्त करने वाले 35 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
संस्था के अध्यक्ष प्रियंका शर्मा, इंद्रेश चंडालिया, राजेन्द्र सिलावट, प्रशांत दवे,योगेश तंवर द्वारा मुख्य अतिथि व महाविद्यालय प्राचार्य को स्मृति प्रतीक चिह्न भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन पीयूष जैन द्वारा किया गया व आभार प्रो. सौरभ ई लाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय से प्रो.अनुभा कानड़े, डाॅ. अशोक रावत,प्रो. भरतलाल नागर, लक्ष्मण भाँवर, डाॅ. कल्पना, खेल प्रशिक्षक रक्षा यादव, शा. कन्या उ. मा. विद्यालय से माया मेहता, जन अभियान परिषद के सुरेन्द्र जाट, परामर्शदाता राजु निनामा व पवन पारगी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के सदस्य, शासकीय महाविद्यालय व शासकीय.कन्या.उ.मा.वि के शिक्षकगण, बड़ी संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित रहे। ग्रामोत्सव ने ग्रामीण युवाओं में नई ऊर्जा एवं प्रेरणा का संचार किया।

Author: MP Headlines























