18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को मिला मताधिकार का अधिकार
सैलाना। राष्ट्रीय नव मतदाता दिवस के अवसर पर आज 25 जनवरी को शासन के निर्देशानुसार सैलाना विधानसभा क्षेत्र में बी एल ओ ने अपने अपने बुथों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह मतदाता दिवस कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तरुण जैन एवं तहसीलदार कुलभूषण शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में 18 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने की कार्रवाई की। यह प्रयास युवा पीढ़ी को सक्रिय रूप से मतदान प्रक्रिया से जोड़ने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।


इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के समस्त बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा नव मतदाताओं का पुष्पमालाओं से स्वागत कर उन्हें मतदाता परिचय पत्र (ईपीआईसी कार्ड) प्रदान किए गए। कार्यक्रम में नव मतदाताओं के चेहरे पर विशेष उत्साह और गर्व देखने को मिला।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नव मतदाता दिवस को हर्षोल्लास और लोकतांत्रिक भावना के साथ मनाया गया। नव मतदाताओं ने कहा कि उन्हें लोकतंत्र में भागीदारी का अधिकार मिलने पर गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने संकल्प लिया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग पूरी ईमानदारी, जागरूकता और जिम्मेदारी के साथ करेंगे।

अधिकारियों ने नव मतदाताओं को मतदान के महत्व, लोकतंत्र में उनकी भूमिका तथा निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करना और उन्हें राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ना रहा।

Author: MP Headlines
























