राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवा मोर्चा ने किया प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं से संवाद

रतलाम,26 जनवरी । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा रतलाम ने “प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं से संवाद” कार्यक्रम “मेरा पहला वोट, देश के लिए” थीम पर आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य नव मतदाताओं को लोकतंत्र में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करना एवं मतदान के महत्व को समझाना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वक्ता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय रहे।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति नागरिक का कर्तव्य है। युवा वर्ग को जागरूक होकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, क्योंकि युवा ही देश का भविष्य तय करते हैं।

कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री रविन्द्र पाटीदार ने किया| आभार कार्यालय मंत्री सत्यजीत राजावत ने किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गौरव मूणत, जिला मंत्री संजय पांचाल, राहुल जाधव, अनुकूल सोनी, मंडल अध्यक्ष आयुष पडियार एवं जयेश जाजोरिया सहित सिद्धार्थ मूणत, शिवम् मूणत, तेजस्वी गांधी, विपुल टांक, राहुल टांक, सूरज कुशवाह, चेतन सोनी, कुलदीप पडियार एवं बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता व नवमतदाता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित नव मतदाताओं ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp