सैलाना में एक दशक बाद नगर स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत  26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन सैलाना में नगर विकास प्रस्फुटन समिति, आपका अपना परिवार और सैलाना सामाजिक सेवा समिति ने युवाओं के दिल में तब एक अलग जगह बना ली जब उन्होंने एक दशक बाद सैलाना में नायाब दिमागी खेल शतरंज से जुड़ी एक प्रतियोगिता का आयोजन किया।

समिति से जुड़े सदस्यों ने बताया कि मांगलिक भवन,जूनावास में दोपहर 2 बजे से भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर ये प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें सैलाना के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सैलाना के कुल 28 युवाओं ने ग्रुप मैच, प्री क्वार्टर फाइनल,क्वार्टर फाइनल,सेमी फाइनल और फाइनल कुल 28 मैच  खेले।

फाइनल मैच में अनुराग कुमावत ने प्रणय कसेरा को बेहद ही करीबी मुकाबले में हरा कर प्रतियोगिता जीत ली। प्रतियोगिता में तीसरा स्थान अभिनव ग्वाले ने हासिल किया। आपका अपना परिवार द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। जबकि प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वालों को नकद पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई। रोचक बात ये रही कि इस प्रतियोगिता में हर आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

आयोजकों ने बताया कि सैलाना नगर में इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य युवाओं के बौद्धिक कौशल के विकास और उनकी ब्रेन स्टोर्मिंग क्षमता को बढ़ाना है। साथ ही ऐसे युवा जो बौद्धिक खेलों में रुचि रखते हैं उन्हें मंच भी प्रदान करना है। इस दौरान नगर विकास प्रस्फुटन समिति, आपका अपना परिवार, सैलाना सामाजिक सेवा समिति व नवांकुर संस्था भागीरथ रूरल अवेयरनेस थिंकर्स फाउंडेशन के सभी सदस्य मौजूद रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp