सभी देशवासियों और प्रदेशवासियों को 78 वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं……….
साथ ही साथ एक निवेदन है के जिन जिन भाई लोगों ने अपने दुकान, मकान,अपने वाहन आदि पर हमारा राष्ट्रीय ध्वज लगाए वो सभी देशवासी आज शाम या रात तक अपने दुकान, मकान, वाहनों पर से हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी देकर उतार ले क्योंकि आजकल बाजारों मे राष्ट्रीय ध्वज कागज और प्लास्टिक के बने हुए आ गए है जो नहीं उतारने पर फट जाते एवं हवा में उड़ते हुए जमीन पर गिर जाते है जिससे हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होता है।
सभी भाई लोगों से करबद्ध निवेदन है कि अगर उन्हें ऐसा कोई तिरंगा ध्वज रोड़ पर गिरा मिले तो उसे उठाकर सुरक्षित स्थान रख दें।
टीम एमपी हेडलाइंस

Author: MP Headlines



