- पड़ोसी ही निकला है आरोपी
- पुरे मामले का खुलासा करेंगे पुलिस अधीक्षक
- राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार
- पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर रखा था 1लाख रूपए का ईनाम
रतलाम। रतलाम जिले के कालूखेड़ा से बच्ची के अपहरण के मामले में आरोपी दशरथ पिता रामलाल भील निवासी लसूडिया नाथी थाना कालूखेड़ा को गिरफ्तार किया है। राजस्थान में पकड़ाया आरोपी हतुनिया पुलिस ने मासूम के अपहरण के मामले में एक आरोपी को डिटेन कर कालुखेड़ा पुलिस को सौंपा है।

मासूम की सूचना देने पर 1 लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था। जानकारी के अनुसार आरोपी दशरथ मासूम का अपहरण कर उसकी मां के साथ संबंध बनाना चाहता था।

पुलिस ने बच्ची के अपहरण में आरोपी ने अपने ही खेत के पास कुएं में फेकना बताया दिया था। जिसमे उसकी मौत हो गयी थी, ओर आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कुएं में मासुम की लाश तैरती हुई बरामद की गई। कालूखेड़ा पुलिस ने गोताखोर की मदद से पानी से भरे कुए के अंदर से बच्ची को दस्तीयाब कर लिया गया है।

मामले में कहा जा रहा कि आरोपी को पकड़ने में राजस्थान के हथूनिया थाने के कांस्टेबल सुरेश मीणा की अहम भूमिका रही। मौके पर जावरा CSP दुर्गेश आर्मो सहित कालूखेड़ा थाना प्रभारी नीलम चोगड़, सहित जावरा पुलिस मौजूद रही। मामले में पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है।

थाना कालूखेड़ा अंतर्गत गुम हुई 10 माह की बच्ची के प्रकरण के खुलासा 26 अगस्त 2024 को दोपहर 02:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम रतलाम पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा करेंगे।

Author: MP Headlines



