रतलाम। जिले में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक शिक्षक के वायरल वीडियो ने तहलका मचा दिया। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में शिक्षक शराब के नशे में बच्चो को पढ़ाने के लिये स्कूल पहुँचता है और कक्षा मे एक बालिका के बाल काटने के लिये हाथों मे कैची लेकर खड़ा दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
ये है पूरा मामला
वायरल वीडियो रतलाम जिले के आदिवासी अंचल रावटीक्षेत्र के सेमलखेड़ी गांव का है। वीडियो कल का बताया जा रहा है। सेमलखेड़ी गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय 2 में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ वीरसिंह मैड़ा नशे की हालत में स्कूल पहुंचे। इसके बाद शिक्षक ने एक बच्ची को पीटा और कैंची से उसके पीछे के बाल भी काट दिए। स्कूल में मौजूद एक दुसरे ग्रामीण युवक ने इस घटना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है।
आदिम जाति कल्याण विभाग ने टीचर के खिलाफ कार्रवाई, किया निलंबित
आदिम जाति कल्याण विभाग ने टीचर के ख़िलाफ़ वायरल विडियो में छात्रा के बाल काटने के अशोभनीय व्यवहार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। सहायक आयुक्त रंजना सिंह ने आदेश जारी किया है।
शराब का आदी है शिक्षक – प्रिंसिपल
हाई स्कूल नायन के प्रभारी प्राचार्य संदीप जैन ने बताया की यह वीडियो गुरुवार सुबह ही सामने आया है यह वीडियो 4 अगस्त का है। यह शिक्षक शराब का आदी है, इसके खिलाफ कार्रवाई के लिये कलेक्टर और सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को लिखा जा रहा है। जनशिक्षक और बीआरसी को स्कूल भेजा गया है। स्कूल में पढ़ने वाले शिक्षक द्वारा इस तरह की हरकत की जाएगी तो बच्चों को सही शिक्षा कैसे प्राप्त होगी। इस पर संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई की जाए नहीं तो आगे बच्चों को सही शिक्षा की जगह गलत शिक्षा मिलेगी।
वीडियो बनाने वाले ग्रामीण युवक ने बताया कि मास्टर साहब बच्चों को रोज मरते हैं और एक बालिका के बाल भी काटे हैं जब मैंने वीडियो बनाया और उनसे पूछा क्यों मार रहे हो? तो मास्टर साहब कह रहे हैं कि पढ़ाई नहीं करते हैं बच्चे इसलिए मारना पड़ता है।
ग्रामीण का आरोप है कि मास्टर साहब ने उससे कहा वीडियो बना रहा हैं बना ले किसी को भी दिखा दे कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता। वहीं पीड़ित छात्रा ने बताया कि मास्टर साहब ने मुझे मारा और मेरे पीछे के थोड़े से बाल काटे हैं।