MP Headlines

राज्य सभा सांसद व वाल्मिकी धाम के पीठाधीश्वर बाल योगी उमेशनाथजी नगर के वाल्मीकि समाज द्वारा स्वागत किया गया

सैलाना। मध्यप्रदेश राज्यसभा सांसद व उज्जैन वाल्मिकी धाम के पीठाधीश्वर बाल योगी उमेश नाथ महाराज बांसवाड़ा के कटुबी प्रवास के दौरान डॉ आंबेडकर मार्ग स्थित वाल्मिकी बस्ती में रुके। समाजजनों द्वारा संत श्री उमेश नाथ जी महाराज का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ हरकचंद्र सिंदल, महेश तंवर, हरिओम सिसोदिया, संजय मकवाना, राजेश भाटी सहित अन्य समाज जन उपस्थित रहे।

युवा वर्ग में रवि करोतिया, जितेंद्र नकवाल, धर्मेंद्र भाटी, नवीन सिंदल, शंकर गोसर, आकाश भाटी, अविनाश पटवाने, आशीष गोयर, अजय करोतिया, छोटू पटवाने, जितेंद्र खरे, सिद्धार्थ मकवाना, शेखर सिसोदिया , सुमित तंवर ने गुरुजी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

नगर परिषद सी एम ओ अनिल जोशी व वार्ड क्रमांक 08 से पार्षद चंदा पारगी, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश पारगी की उपस्थित में गुरुजी द्वारा वाल्मिकी समाज को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के संबध में सी एम ओ से चर्चा की। इसके उपरांत बांसवाड़ा की ओर रवाना हुए।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp