सैलाना। सैलाना विधानसभा के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मप्र के मकड़ई रियासत के राजा श्रद्धेय श्री अजय शाह के निधन पश्चात 12 दिन उनके राज क्षेत्र मकड़ई और ख़ुदिया में श्रद्दासुमन और पुष्पांजलि अर्पित की। राजा साहब के भाई एवं मप्र शासन के वरिष्ठ मंत्री विजय शाह, पूर्व विधायक संजय शाह, राजा साहब के सुपुत्र एवं प्रदेश के सबसे युवा विधायक श्री अभिजीत शाह सहित परिवार जनों से मिलकर दुख साझा किया। इस दौरान लखनादोन विधायक श्री बाबा जी, पूर्व मप्र शासन में मंत्री रहे जयवर्धन सिंह और प्रदेश के नेता पूर्व विधायक जीतु पटवारी सहित कई प्रदेश भर के मंत्री, विधायक, कई अन्य नेता सहित सामाजिक कार्यकर्ता प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे।

Author: MP Headlines



