MP Headlines

आईटीआई रतलाम व बाजना में 30 सितंबर प्रवेश प्राप्त करें

रतलाम 13 सितंबर 2024/शासकीय आईटीआई रतलाम में सत्र 2024-25 हेतु कारपेंटर, सिलाई तकनीकी तथा वेल्डर (डीएसटी)व्यवसाय में प्रवेश प्रारंभ हो गए है, इन तीनों में से कारपेंटर व सिलाई तकनीकी में प्रवेश हेतु योग्यता 8वीं पास है तथा वेल्डर (डीएसटी) हेतु योग्यता 10वी पास है। तीनों कोर्स में प्रवेश लेने के लिए उम्र का काई बंधन नही है, महिला या पुरूष दोनो में से कोई भी प्रवेश ले सकता है। कोर्स एक वर्ष का है, एक वर्ष उपरांत परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद नेशनल लेवल का प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा, जो पूरे भारत में मान्य है। प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है।

प्रवेश लेने के लिए www.dsd.mp.gov.in   पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है तथा उपरोक्त दोनो व्यवसाय में किसी एक में च्वाईस फीलिंग कर उसका प्रिंटआउट लेकर आईटीआई रतलाम में सभी संबंधित मूल दस्तावेज तथा दो सेट छायाप्रति लेकर प्रवेश ले सकते है। प्रवेश के समय लगभग 6200 रूपए फीस अनिवार्य है, यदि अनुसूचित जाति व जनजाति तथा ओबीसी आवेदक प्रवेश लेते है तथ वे 10 वी पास है तो उन्हे नियमानुसार छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है।

उपरोक्त आईटीआई व्यवसाय से उत्तीर्ण करने के बाद आवेदक चाहे तो स्वयं का व्यवसाय घर पर रहकर ही कर सकता है या उन्हे जॉब करने हो तो समय समय पर आईटीआई परिसर में ही आयोजित होने वाले विभिन्न रोजगार मेलों के माध्यम से नौकरी के अवसर भी प्रदान किए जाते है। अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 8435836320 तथा 8878181349 पर संपर्क कर सकते है।

शासकीय आईटीआई बाजना में सत्र 2024 ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ प्रवेश हेतु 30 सितंबर तक डीएसडी पोर्टल www.dsd.mp.gov.in  पर नवीन पंजीयन एवं च्वाईस फिलिंग प्रारंभ हो गए है। कार्यालय में समय पर उपस्थित होकर कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (एक वर्षीय) (SCVT) के 34, फिटर (दो वर्षीय) (SCVT) व्यवसाय के 13 एवं स्विंग टेक्नोलॉजी (SCVT) व्यवसाय के 16 रिक्त सीटों पर आवेदक 30 सितंबर तक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग कर उसी दिन आईटीआई कॉलेज बाजना में आकर प्रवेश प्राप्त कर सकते है। है। यह समस्त पाठ्यक्रम रोजगार/स्वरोजगार उन्मुखी है। प्रवेश के लिए चयनित होने पर प्रतिवर्ष 6090 रूपए प्रशिक्षण शुल्क देय होगा जो छात्रवृत्ति के साथ नियमानुसार भुगतान होती है। इच्छुक अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शासकीय औ.प्रशि.संस्था या शासकीय औ.प्रशि.संस्था बाजना (8827687146, 7869095215, 7987138789, 8435695051) से संपर्क कर सकते है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp