धामनोद/रतलाम। राज्य शासन के आदेश अनुसार दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 24 तक चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर परिषद द्वारा नगर की सफाई में संलग्न सफाई मित्रों, दरोगा व वाहन चालकों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामनोद में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा अधिकारी श्रीमती रचनाबेन पटेल द्वारा सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें सुगर, टिबी ,बीपी अस्थमा आदि बीमारियों की जांच की जाकर आवश्यकता अनुसार दवाइयां दी गई ।इस अवसर स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्री रमेशचंद्र पोरवाल कंपाउंडर पुरुषोत्तम परमार एएनएम श्रीमती मधु चौधरी वार्ड बाय घनश्याम कहार , एन जी ओ राहुल राठौर,सफाई दरोगा दिलीप छापरी प्रकाश नाहर तथा समस्त सफाई मित्र उपस्थित थे

Author: MP Headlines



