MP Headlines

सैलाना में सुप्रसिद्ध बालम ककड़ी की भरमार

सैलाना। सैलाना आदिवासी क्षेत्र के वाली ग्राम क्षेत्र से अपनी प्रसिद्धि छाई हुई बालम ककड़ी इन दिनों नगर में  भरपूर मात्रा में आ रही है। यह बालम ककड़ी को खरीदने के लिए बड़े व्यापारी राजस्थान एमपी गुजरात सहित अन्य प्रदेशों से यहां खरीदी करने आते हैं बालम ककड़ी देश की राजधानी दिल्ली भोपाल यहां तक की विदेश में भी इसकी बखूबी मांग रहती है।

बालम ककड़ी की सीजन में सैलाना नगर से संबंध रखने वाले बालम ककड़ी की मांग को अपने रिश्तेदारों तक खबर पहुंचा कर मंगवाते हैं। सैलाना रतलाम के सज्जन नेता अधिकारी सभी इस बालम ककड़ी को जहां-जहां अपने संबंध रहते हैं उन संबंधित तक इस बालम ककड़ी को खरीद कर वर्षों से पहुंचाते आ रहे हैं।
इस बालम ककड़ी का स्वाद अनोखा रहने के कारण हर व्यक्ति बालम ककड़ी की प्रशंसा करते हैं, भारी लोगों की पसंद होने के कारण बालम ककड़ी नगर के मध्यम वर्ग तक इसकी खरीदी को लेकर असमंजस में रहते हैं कुल मिलाकर मध्यम वर्ग से बालम ककड़ी की महंगाई को देखते हुए उनसे दूर होती जा रही है।
एक अच्छी क्वालिटी की बालम ककड़ी की कीमत डेढ़ सौ रुपए से स्टार्ट होती है जो ढाई सौ 300 यहां तक की उससे भी आगे की कीमत मैं मिल रही है।

यह बालम ककड़ी ग्रामीण क्षेत्र से सैलाना नगर में दिलीप मार्ग पैलेस चौराहे पर भरपूर मात्रा में आती है यहां से ट्रैकों के द्वारा बाहर भेजी जाती है। जिससे सुबह में ट्राफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है आने वाले समय में दो माह के लिए नगर में इसका अलग से मार्केट बनने की उम्मीद है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp