MP Headlines

महामंडलेश्वर मधुसुदानंद जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा मे कहा,गाय के दूध में मां के समान करुणा,प्रेम, वात्सल्य होता है, इसलिए गाय गौ माता कहलाती है

सैलाना। चारभुजानाथ मित्र मंडल के सौजन्य और क्षेत्र के भक्तों के सहयोग से सैलाना की गौशाला में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन रविवार को दोपहर कथा मंच पर विशेष रूप से पधारे हरिद्वार मायापुर पीठाधीश्वर श्री स्वामी महामंडलेश्वर जी मधुसुदानंद श्री गिरी अन्नपूर्णा शक्तिपीठ सेमलिया वाले ने जब कथा के बीच में आशीर्वचन दिए तो शमा बांध दिया। उन्होंने कहा कि आपने अपने घर पहुंच कर यहां से जाना वाला हर भक्त सभी से अच्छा आचरण करे।

इसलिए गाय माता कहलाती हैं।

स्वामी जी ने कथा मंच से कहा कि कई बार लोग सवाल करते हैं कि गाय भी दूध देती हैं। भैंस भी देती हैं।बकरी भी दूध देती हैं।तो माता सिर्फ गाय ही क्यों कहलाती हैं।तो इसका उत्तर ये हैं कि गाय के दूध में मां के समान करुणा,प्रेम, वात्सल्य होता है,इसलिए गाय गौ माता कहलाती हैं।

हर जगह परमात्मा का वास हैं।

स्वामी जी ने अपनी मधुर और करुण वाणी में संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी का कोई कोना ऐसा नहीं हैं जहां परमात्मा का वास नहीं हैं। जहां हम खड़े हैं वहां भी ईश्वर हैं। आपके मन में परमात्मा हैं। बस सच्चे मन से नकारात्मकता परे रख कर याद करे तो परमात्मा आपके सामने होंगे।
प्रेम विलुप्त हो रहा हैं।

स्वामी जी ने कहा की मानव मात्र के मन से प्रेम विलुप्त हो रहा हैं। स्त्रियों में तो फिर भी इस कलयुग मे भी अब भी करुणा, ममता,प्रेम,समर्पण,त्याग है  पर पुरुषों के अंदर तो क्रोध, लोभ, लालसा ही अधिक होती हैं।इसीलिए ही कुदरत ने मां बनने की शक्ति सिर्फ स्त्री को ही दी है। पुरुष को नहीं।

सभी की मुस्कुराहट नकली

स्वामी जी ने कहा कि इस संसार में सभी की मुस्कुराहट नकली हैं। हरेक के अंदर कोई ना कोई दुख समाया हुआ हैं। दरअसल उम्मीद,अपेक्षा,ही हर दुख का कारण हैं।अगर वास्तविक सुख चाहते हो तो किसी से भी कोई उम्मीद,अपेक्षा छोड़ दीजिए और फिर देखिए कि दुःख आपके पास भी नहीं फटकेगा। याद रखें, इस भरी दुनिया में आपके अलावा कोई भी आपको सुख नहीं दे सकता।

दोनों ने एक दूसरे का आत्मीय अभिनंदन किया।

व्यास पीठ पर विराजित पण्डित कुलदीप गुरु भट्ट और स्वामी जी ने एक दूसरे का पुष्पमाला से आत्मीय अभिनंदन किया।

पलक पांवड़े बिछा कर स्वामी जी का आत्मीय अभिनंदन किया।

इससे पूर्व स्वामी जी के कथा पांडाल में आगमन पर चारभुजानाथ मित्र मंडल के संरक्षक सैलाना जनपद सीईओ गोवर्धनलाल मालवीय,समाज सेवी अशोक चंडालिया,अध्यक्ष गोपाल सिलावट,जितेंद्र सिंह राठौड़, अजय कुमावत, कमलेश कसेरा, राधेश्याम बाकरिया, प्रदीप त्रिवेदी, आदि ने उनकी आगवानी कर अभिनंदन किया। बाद में कथा मंच पर भी अनेक संस्था के प्रतिनिधियों ने स्वामी का पुष्पमाला से स्वागत अभिनंदन किया। और आशीर्वाद प्राप्त किया।

21 हजार की राशि भेंट की
रविवार,सोमवार को भी अनेक दान दाताओं ने कथा के दौरान गायों के चारे के लिए,गौशाला में टीन शेड के निर्माण के लिए और अन्य कार्यों के लिए राशि भेंट की। स्वर्गीय गोपीलाल जी लीला देवी की स्मृति में उनके पुत्र कमलेश कसेरा ने 21 हजार रुपए की राशि गौशाला में प्रदान करने की घोषणा की। चारभुजा नाथ मित्र मंडल के संरक्षक जनपद सीईओ गोवर्धनलाल मालवाय, अशोक चंडालिया, रामगोपाल कुमावत, अनिल कुमावत, यश कुमावत, विशाल कुमावत, आदि ने बताया कि विभिन्न कार्यों के लिए सहयोग राशि आने का सिलसिला जारी हैं। भक्तगण आगे आ कर सहयोग कर रहे हैं।

पांचवे दिन भी खूब झूमे भक्तगण
सोमवार को कथा के पांचवे दिन व्यास पीठ से पण्डित कुलदीप गुरु भट्ट ने श्री कृष्ण जी की बाल लीला और महा रास लीला का इतना सुंदर वर्णन किया की कथा पांडाल में उपस्थित श्रोता झूम उठे। संचालन चारभुजानाथ मित्र मंडल के अध्यक्ष गोपाल सिलावट ने किया। सोमवार को पांचवे दिन सभी उपस्थित भक्तगणों की ओर से प्रभु को छप्पन भोग लगाया। आरती के पश्चात छप्पन भोग सभी उपस्थित श्रोताओं में वितरित किया गया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp