सैलाना। ब्लॉक सैलाना क्षेत्र में कार्यरत वाग्धारा संस्था एवं एक्सिस बैंक फाउंडेशन परियोजना के अंतर्गत 2 अक्टूबर विशेष ग्राम सभा में ग्राम पंचायत भामट में संस्था द्वारा किए गए प्रयास गांव में जा जाकर ग्राम स्वराज समूह की बैठक की गई l जिसमें समुदाय द्वारा जो मुद्दे आए उनको ग्राम स्वराज समूह के सदस्यों द्वारा पंचायत में प्रस्ताव के रूप में लिखवाया।
वाग्धारा संस्था पिछले कई वर्षों से जल-जंगल-जमीन-जानवर-बीज और पोषण को लेकर काम कर रही है। सच्ची खेती,सच्चा बचपन और सच्चा स्वराज जैसे संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान दे रही है। ग्राम सभा में प्रस्ताव देने के दौरान वाग्धारा संस्था से ब्लॉक सहजकर्ता पिंकी टेलर और सामुदायिक सहजकर्ता राकेश पारगी, लाल सिंह, मनोज डामर,दिव्या शर्मा, ग्राम पंचायत भामट की सरपंच शोभा भाभर, सचिव सोहनलाल व रोजगार सहायक सचिव देवचन्द भाभर,सोशल मोबिलाइजर आनंदी, सुभाष भाभर और गांव के सदस्य जीवन, बालू , सत्यनारायण, तोलाराम, हकरू, रमेश, प्रकाश, मोहन, जगदीश, विशाल, शेरशिंह आदि आस पास के गांव से ग्राम स्वराज समूह के लगभग 60 से अधिक सदस्य बैठक में शामिल हुए।

Author: MP Headlines



