रतलाम। धामनोद नगर के संजय कॉलोनी के निवासी किसान सुभाष शर्मा के बेटे निलेश शर्मा ने 15 अक्टूबर 2024 को आयोजित राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर में महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल की उपस्थिति में कृषि में उद्यानिकी शास्त्र के सब्जी विज्ञान में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।
निलेश शर्मा ने पीएचडी में आलू पर नाईट्रोजन की विभिन्न मात्राएं, पौधे से पौधे की दूरी और चंदवा प्रबंधन का पड़ने वाला प्रभाव पर अपना अनुसंधान किया था। युवा वैज्ञानिक अवॉर्ड प्राप्त निलेश शर्मा कद्दू वर्गीय फसल, प्याज और मटर जैसी फसलों पर भी अपना अनुसंधान कार्य कर चुके हैं। भविष्य में ये किसानों को नई तकनीकी से खेती करने तथा युवाओं को कृषि के लिए प्रेरित करके पुनः कृषि को लाभ का धंधा बनाना चाहते हैं।
निलेश शर्मा को कृषि में उद्यानिकी शास्त्र के सब्जी विज्ञान में पीएचडी की उपाधि हासिल करने पर अपने परिवार व समाज का नाम रोशन किया है। निलेश शर्मा को उक्त सफलता हासिल करने पर समाजजनों, रिश्तेदारों व इष्टमित्रों ने शुभकामनाएं व बधाई दी है।

Author: MP Headlines



