सैलाना। जनजाति विकास मंच की बैठक 4 नवंबर सोमवार को सरवन में कैलाश भाभर, खंड संयोजक जनजाति विकास मंच जिला रतलाम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जनजाति विकास मंच जिला रतलाम के जिला संयोजक मांगीलाल खराड़ी ने अपने परंपराओं के तहत तैयार होकर अपनी वेशभूषा में तथा अपने अस्त्र-शास्त्र साथ लेकर के हमारे पूर्वजों के संस्कारों के अभिमान करते हुए हमें उनके द्वारा देश धर्म और हमारी परंपराएं संस्कृति की रक्षा की उनको हमेशा आने वाली पीढ़ी तथा वर्तमान पीढ़ी को भगवान बिरसा मुंडा टंट्या मामा भील रानी दुर्गावती और अन्य क्रांतिकारी वीर पुरुषों द्वारा हमारी परंपराएं संस्कृति तथा हमारे धर्म और इस धरती की रक्षा करने वाले वीर पुरुषों का संस्कार हमारे समाज के सभी बच्चों में जन-जन में आए और हर बच्चा भगवान बिरसा मुंडा टंट्या मामा भील बने ऐसा विषय रखा।
कार्यक्रम का संचालन शंभू सिंह गणावा जनजाति विकास मंच जिला टोली ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित एलमसिंह निनामा, कमल निनामा, मनोहर डिंडोर, लाल सिंह चारेल, फतेह सिंह, राम मईड़ा, व जनजाति विकास मंच के कार्यकर्ता गण मौजूद थे।

Author: MP Headlines



