MP Headlines

किसानों को रियायती दर पर मिलने वाला भोजन नहीं मिलने पर नाराज हुए सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार, कृषि मंडी का किया औचक निरीक्षण

सैलाना। कृषि उपज मंडी मे शासन द्वारा प्रदत्त सारी सुविधाओं का लाभ किसानो को मिलना चाहिए । यह निर्देश विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने गुरुवार को कृषि उपज मंडी  के औचक निरीक्षण के दौरान  मंडी सचिव रस्सू वसुनिया को दिए।

उन्होंने कहां की किसानो को प्लेटफार्म तक अपनी उपज लाने लेजाने मे सहूलियत हो   सत्यापित कांटे से तौल हो,शासन द्वारा प्रदत केंटिंग मे मिलने वाला 5 रूपये मे गुणवत्ता पूर्ण भोजन, टेंडर की शर्तानुसार निर्धारित मीनू अनुसार  मिले। इसकी नियमित अंतराल मे जांच की जाना चाहिए। उन्होंने नीलामी का निरीक्षण करने के साथ प्रांगण मे संचालित केंटिंन मे दोपहर बारह बजे तक किसानो को रियायती दर पर मिलने वाला भोजन नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की।

उल्लेखनीय हैकि पूर्व मेंभी केंटिंन मे नियमानुसार भोजन नहीं मिलने की शिकायते मिली थी जिस पर केंटिंग संचालन कर्ता को नोटिस जारी किया गया था। इस संबंध मे मंडी सचिव रस्सू वसुनिया ने कहां की नियत अंतराल मे सत्यापन किया जाता है केंटीन मे रेट लिस्ट नहीं मिलने पर विधायक के निर्देश का पालन करेंगे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp