रतलाम/सैलाना/बाजना। रतलाम जिले के बाजना जैसे आदिवासी अंचल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में असुविधाओं से जुझ रहा है। जिसका खामियाजा अंचल के आदिवासी मरीजों को उठाना पड़ रहा है। उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन विगत तीन माह से बंद पड़ी है, प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं दे पा रहा है।
बाजना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 30 पंचायत एवं 150 से अधिक के ग्रामीण इलाज के लिए आते हैं। फिर भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस विषय को लेकर गंभीर नहीं हैं।
बाजना के युवा कांग्रेस नेता अब्दुल कादिर मंसूरी ने बताया कि
शासन ने जिस स्वास्थ्य केंद्र के भरोसे लाखों जिंदगियां और आए दिन होने वाली दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों के लिए व्यवस्था कर रखी हैं, वहीं स्वास्थ्य केंद्र स्वयं ही इन दिनों बीमार है जहां एक्सरे मशीन तीन माह से अधिक समय से बंद है। मंसूरी ने प्रशासन से मांग की है कि आदिवासी अंचल के मरीजों को 50 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करना पड़ती हैं। जल्द ही अगर एक्सरे मशीन चालू नहीं की गई और स्वास्थ्य सेवा को बेहतर नहीं की गई तो युवा कांग्रेस आम जनता के साथ मिल कर बड़ा जनआन्दोलन करेगी ।

Author: MP Headlines



