केदारेश्वर मेले में मेले को देखने उमड़ा जनसैलाब

सैलाना। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर से पांच किलोमीटर दूर अड़वानिया-शिवगढ़  स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा पर  शुक्रवार को मेले का आयोजन किया गया। केदारेश्वर मेले का शुभारंभ विधायक कमलेश्वर डोडियार ने  फीता काट कर किया।



यहां पर साल में दो बार वैशाख पूर्णिमा तथा कार्तिक पूर्णिमा को मेले का आयोजन किया जाता है। केदारेश्वर महादेव मंदिर पर लोग स्नान-ध्यान कर कुंड में माताए बहनें दिपक जलाकर टाटीयां छोड़ती हैं, वही भगवान श्री केदारेश्वर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और धर्म लाभ लिया। मेला देखने के लिए राजस्थान गुजरात मध्यप्रदेश के राज्यों के श्रृद्धालु आते हैं, जो भगवान केदारेश्वर का दर्शन लाभ लेकर मेले का लुत्फ उठाते हैं।  इस मेले में रतलाम जिले सहित सभी छोटे-बड़े दुकानदारो ने यहां अपनी अपनी दुकाने एक दिन पूर्व से ही लगाई थी। कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले में  विभिन्न प्रकार की दुकाने लगी थी जिसमे झूले तथा चकरिया भी शामिल हैं। दुकानों का आवंटन ग्राम पंचायत के माध्यम से होता है। सुरक्षा की दृष्टि से सैलाना पुलिस थाने का बल मेले में मुस्तैद रहा।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp