MP Headlines

विधायक डोडियार ने पाटड़ी में क़रीब 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले तालाब का किया भूमिपूजन

तालाब बनने से कृषि सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की सुविधा होगी

सैलाना। रतलाम ज़िले के सैलाना विधानसभा के  विधायक कमलेश्वर डोडियार ने केल्दा पंचायत के पाटड़ी गाँव में नए तालाब निर्माण का भूमि पूजन किया।

सैलाना जनपद पंचायत क्षेत्र के पाटड़ी गाँव में बनने वाले तालाब का भूमि पूजन करने के दौरान विधायक डोडियार ने बताया कि क्षेत्र में खेती किसानी ठीक करने के लिए अच्छी गुणवत्ता में तालाब बनवाएँगे। डोडियार ने यह भी बताया कि तालाब बनने से कृषि सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की सुविधा होगी वही कुएँ, ट्यूबवेल और हैंडपंप आदि जल स्त्रोत भी रिचार्ज होंगे जिससे पेय जल की समस्या का भी समाधान होगा। भूमि पूजन के दौरान जयस के कार्यकर्ता राजेश निनामा, रिंकु गामड, ख़ुशवंत, राकेश मैडा, कैलाश डामर, मोती भगोरा, मदन डामर सहित ग्रामजन उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp