रतलाम। जिले के सैलाना नगर के निवासी के साथ धर्मशाला बुक करने के नाम पर युवक से आनलाईन ठगी करने का मामला सामने आया है। ठग ने सैलाना निवासी के साथ करीबन 28 हजार पचास रूपये की ठगी की है।
जानकारी के अनुसार सैलाना स्थित सदर बाजार निवासी प्रियंक पिता मंगलेश चण्डालिया ने सैलाना पुलिस थाने मे आवेदन देकर बताया की भावनगर के समीप पालिताना जैन तीर्थ स्थल हमे जाना था। हमने जैन धर्मशाला बुक करने वाली वेबसाईट पर 28,29 तथा 30 में ठहरने के लिए वेबसाइट पर दिये गए। फोन नंबर 9039595258 पर बात की तो उन्होंने रूम बुकिंग के लिए पेमेंट डालने की बात कही। तभी मैने केनरा बैंक के खाता क्रमांक 110193271600 में पैसे डाले। उन्होंने रूम बुकिंग हो गया कहा हमने रूम बुकिंग की जमा राशी की स्लीप मांगी तो उन्होंने आनाकानी करने लगा। और वापस रूपये मांगने पर रूपये भी नही दिये। लेकिन अलग नम्बर से बात करने पर वह वह फिर धर्मशाला बुक करने की बात कर रहा है। मतलब वह अब भी ठगी करने के लिए सक्रिय है। हमने हमारे स्तर पर जांच करवाई तो पता चला की वहा वेबसाइट पर बताया गया नाम नव रत्न धाम पालीताणा के नाम से एक कमरा तक नही है। वहा सब फर्जी वेबसाइटे चल रही है।
चण्डालिया ने चार बार टाक्जैक्शन किये जिसमे पहली बार 12 हजार दुसरी बार 12 हजार बीस, तीसरी बार सिर्फ बीस रूपये जमा करवाए और अंत में 4 हजार दस रूपये जमा करवाए इस तरह 28 हजार पाचास रूपये आन लाईन ठग लिये। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई की उक्त अज्ञात शख्स के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर मैरे रूपये दिलवाए व उसकी फर्जी साईड बंद करवाए।