सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं लाईन स्टाफ के साथ मारपीट का मामला दर्ज करने की मांग
रतलाम। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड धामनोद के विद्युत कर्मचारी के साथ किसान द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि विद्युत कर्मचारी किसान के विद्युत बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने के लिए गए थे जहां पर मारपीट हुई जिससे विद्युत कर्मचारी घायल हो गया पुलिस ने उक्त मामले पर प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी धामनोद में बोदिना भैसाडाबर क्षेत्र के संविदा लाइन परिचालक अशोक धानक राव, लेबर दिनेश भूरिया के साथ ग्राम भैसाडाबर में मंगलवार को किसान बाबूलाल जाट के सिंचाई का विद्युत बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने के लिए गए थे। विद्युत कनेक्शन काटते समय विद्युत कनेक्शन काटने की बात को लेकर विद्युत कर्मचारी व किसान के बीच कहां सुनी शुरू हो गई। और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। विद्युत कर्मचारी ने कहा कि किसान व उसके साथियों द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर डाली गलोच करते हुए हुए मारपीट करने लगे।
घायल विधुत कर्मचारी ने बताया कि किसान दिलीप ने मेरे एक मुझे की मुँह पर मारी जिससे मुँह, जीभ में लगी जिससे खून आने लगा व बोला मेरा कनेक्शन तु क्यो काटने आया है व जाति सूचक शब्दो से अपमानित किया। फिर गोपाल ने मुझे लात घुसो से मारपीट की जो बदन पर चोट आई। अजय ने मेरे साथी दिनेश भूरिया को पकड़ लिया व उसके साथ भी लात घुसे से मारपीट की घटना आसपास काम करने वालों ने देखी है।
मारपीट व शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाने पर धामनोद वितरण केंद्र के कनिष्ठ यंत्री अमित डेमरा ने पुलिस थाना में आवेदन देकर उचित कारवाई करने की मांग की है। आवेदन में बताया गया है कि बाबूलाल जाट निवासी भैसाडाबर का कृषि कनेक्शन सर्विस क्रमांक N3114011982 पर बकाया राशी 6135/- थी जिसका भुगतान उपभोक्ता द्वारा आज दिनांक तक नहीं करने के कारण कर्मचारी अशोक धानक राव एवं दिनेश भूरिया द्वारा उपभोक्ता में बकाया वसूली कार्य करने हेतु उपभोक्ता के खेत पर गए थे जिसके उपरांत कर्मचारी श्री अशोक धानक राव एवं दिनेश भूरिया के साथ भैसाडाबर ग्राम स्थित लोकेशन ‘सगस बाउजी मचुन रोड भैसाडाबर उपभोक्ता के खेत पर दिलीप बाबूलाल जाट, अजय प्रकाश जाट एवं गोपाल बाबूलाल जाट निवासी नेसाडाबर द्वारा कर्मचारियों के साथ गाली-गलीच अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की गयी जिसके कारण कर्मचारी श्री अशोक धानक राव को मुंह में चोट लगी एवं नाक से खून भी निकला ।
सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं लाईन स्टाफ के साथ मारपीट करने के कारण दिलीप बाबूलाल जाट, अजय प्रकाश जाट एवं गोपाल बाबूलाल जाट निवामी भैसाडाबर के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही एवं एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
- ग्रामीण विधायक मथुरा लाल डामर द्वारा ग्राम बोदीना में सार्वजनिक मांगलिक भवन के लिए 25 लाख की घोषणासैलाना/बोदिना। रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मथुरा लाल डामर ने ग्राम बोदीना में विधानसभा सत्र के बीच कुछ समय निकालकर बोदिना से सांवलिया जी पदयात्रा में शामिल होकर जनपद पंचायत सदस्य संजय बाफना सरपंच रमेश परिहर व ग्राम वासियों की मांग पर सार्वजनिक मांगलिक भवन के लिए 25 लाख रुपये की घोषणा…
- रतलाम निवेश क्षेत्र पर विधायक कमलेश्वर डोडियार के सवाल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जवाब पर उठे सवालनिवेश से प्रभावित लोगों को मुआवजा और रोजगार पर स्पष्ट जवाब नहीं सैलाना / भोपाल, 30 जुलाई 2025: मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने रतलाम जिले में हुए औद्योगिक निवेश आयोजनों, एमओयू, निवेश प्रस्तावों और गरीब आदिवासी परिवारों के विस्थापनको लेकर सरकार से विस्तार से जवाब मांगा। मुख्यमंत्री डॉ….
- तालाब कहीं बना नहीं तो कहीं बनते ही पहली बारिश में बह गयाविधानसभा में विधायक डोडियार ने आरईएस द्वारा बनाए सिंचाई तालाब निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को किया उजागर भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में झोपड़ी वाले विधायक के नाम से पहचाने जाने वाले कमलेश्वर डोडियार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए सिंचाई तालाबों में व्यापक भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का पर्दाफाश किया है। विधानसभा में पूछे गए सवाल…
- दोस्त ने निभाया अपना वादा, अंतिम संस्कार यात्रा में नाचते हुए दोस्त को किया अलविदामन्दसौर। मन्दसौर जिले के ग्राम जवासिया में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से अपने अंतिम समय में भी अजीबोगरीब बातें कहकर अलविदा हो गया, दुनिया से अलविदा हुए दोस्त ने अपने करीबी दोस्त को कागज पर लिखकर कहा कि मैं इस दुनिया में न रहुं तो तुम मेरी अंतिम शव यात्रा में शामिल होकर मेरी…
- 14 वर्ष के बालक की मृत्यु के मामले में प्रशासन ने किया अवैध क्लिनिक सीलरतलाम 30 जुलाई 2025/ पप्पू पिता हुकिया खराड़ी उम्र 14 वर्ष निवासी ग्राम सांकड़ की अवैध चिकित्सक द्वारा उपचार किए जाने के कारण मृत्यु होने संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी। इस क्रम में अनुविभागीय अधिकारी सैलाना (राजस्व) के आदेशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरवन के डॉ रविन्द्र डामोर (एम.ओ.) की अध्यक्षता में टीम गठित की गई।…

Author: MP Headlines



