सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं लाईन स्टाफ के साथ मारपीट का मामला दर्ज करने की मांग
रतलाम। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड धामनोद के विद्युत कर्मचारी के साथ किसान द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि विद्युत कर्मचारी किसान के विद्युत बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने के लिए गए थे जहां पर मारपीट हुई जिससे विद्युत कर्मचारी घायल हो गया पुलिस ने उक्त मामले पर प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी धामनोद में बोदिना भैसाडाबर क्षेत्र के संविदा लाइन परिचालक अशोक धानक राव, लेबर दिनेश भूरिया के साथ ग्राम भैसाडाबर में मंगलवार को किसान बाबूलाल जाट के सिंचाई का विद्युत बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने के लिए गए थे। विद्युत कनेक्शन काटते समय विद्युत कनेक्शन काटने की बात को लेकर विद्युत कर्मचारी व किसान के बीच कहां सुनी शुरू हो गई। और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। विद्युत कर्मचारी ने कहा कि किसान व उसके साथियों द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर डाली गलोच करते हुए हुए मारपीट करने लगे।
घायल विधुत कर्मचारी ने बताया कि किसान दिलीप ने मेरे एक मुझे की मुँह पर मारी जिससे मुँह, जीभ में लगी जिससे खून आने लगा व बोला मेरा कनेक्शन तु क्यो काटने आया है व जाति सूचक शब्दो से अपमानित किया। फिर गोपाल ने मुझे लात घुसो से मारपीट की जो बदन पर चोट आई। अजय ने मेरे साथी दिनेश भूरिया को पकड़ लिया व उसके साथ भी लात घुसे से मारपीट की घटना आसपास काम करने वालों ने देखी है।
मारपीट व शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाने पर धामनोद वितरण केंद्र के कनिष्ठ यंत्री अमित डेमरा ने पुलिस थाना में आवेदन देकर उचित कारवाई करने की मांग की है। आवेदन में बताया गया है कि बाबूलाल जाट निवासी भैसाडाबर का कृषि कनेक्शन सर्विस क्रमांक N3114011982 पर बकाया राशी 6135/- थी जिसका भुगतान उपभोक्ता द्वारा आज दिनांक तक नहीं करने के कारण कर्मचारी अशोक धानक राव एवं दिनेश भूरिया द्वारा उपभोक्ता में बकाया वसूली कार्य करने हेतु उपभोक्ता के खेत पर गए थे जिसके उपरांत कर्मचारी श्री अशोक धानक राव एवं दिनेश भूरिया के साथ भैसाडाबर ग्राम स्थित लोकेशन ‘सगस बाउजी मचुन रोड भैसाडाबर उपभोक्ता के खेत पर दिलीप बाबूलाल जाट, अजय प्रकाश जाट एवं गोपाल बाबूलाल जाट निवासी नेसाडाबर द्वारा कर्मचारियों के साथ गाली-गलीच अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की गयी जिसके कारण कर्मचारी श्री अशोक धानक राव को मुंह में चोट लगी एवं नाक से खून भी निकला ।
सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं लाईन स्टाफ के साथ मारपीट करने के कारण दिलीप बाबूलाल जाट, अजय प्रकाश जाट एवं गोपाल बाबूलाल जाट निवामी भैसाडाबर के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही एवं एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
- लूट एवं चोरी की वारदातों का किया गया खुलासा,02 नावालिक सहित 04 आरोपियो को गिरफ्तार कर 1 लाख से अधिक का मशरूका बरामदरतलाम। जिले के थाना रावटी पुलिस द्वारा लूट एवं चोरी की वारदातों का बुधवार को खुलासा किया है। रावटी पुलिस व्दारा लुट की घटना को अंजाम देने वाले 02 नावालिक सहित 04 आरोपियो को गिरफ्तार कर 1 लाख से अधिक का मशरूका बरामद की है। जानकारी के अनुसार रावटी थाना अंतर्गत ग्राम रानीसिंग में दिनांक…
- तीन दिवसीय युवा उत्सव, प्रतिभा प्रदर्शन का उत्तम अवसर है- प्राचार्य डॉ पाटीदारसैलाना। युवा उत्सव महाविद्यालयीन जीवन में विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा को निखारने और उसका प्रदर्शन करने का उत्तम अवसर है, इस अवसर का लाभ उठाकर विद्यार्थियों को प्रत्येक विधा में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता करना चाहिए। उक्त उद्बोधन प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार ने तीन दिवसीय युवा उत्सव 2025 – 26 के अवसर पर अपने…
- दीपावली त्यौहार पर नापतौल विभाग द्वारा दुकानों पर अपराध प्रकरण पंजीबद्धरतलाम 15 अक्टूबर/कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह और नियंत्रक नापतौल म. प्र. भोपाल द्वारा उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने हेतु मिठाई, नमकीन, बर्तन, पैन्ट एवं सर्राफा व्यापारियों के नापतौल उपकरणों और पैकेज बंद वस्तुओं के निरीक्षण हेतु दिये गये निर्देश के पालन में नापतौल निरीक्षक भारत भूषण रतलाम द्वारा पाक्षिक विशेष जाँच अभियान चलाकर उपरोक्त…
- “बीज केवल खेती नहीं, जीवन की परंपरा है।”- धर्मेंद्र सिंह चुंडावतवाग्धारा संस्था के तत्वाधान में ग्रामीणों ने मनाया रबी बीज उत्सव सैलाना। सकरावदा समीप स्थित ग्राम आमलिया पाड़ा बीड में 14 अक्टूबर को वाग्धारा संस्था के तत्वावधान में रबी बीज उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें वाग्धारा टीम के माही मध्यप्रदेश यूनिट लीडर धर्मेंद्र सिंह चुंडावत ने कहा कि “बीज केवल खेती नहीं, जीवन की…
- जिला चिकित्सालय रतलाम में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिया गया सीपीआर का प्रशिक्षणरतलाम 15 अक्टूबर /रतलाम जिले में सीपीआर जागरूकता सप्ताह 13 से 17 अक्टूबर तक स्वास्थ्य संस्थानों में मनाया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर के निर्देश पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सीपीआर प्रशिक्षण-टी सी सी ऑपरेशन थिएटर में डॉ महेश मौर्य निश्चेतना विशेषज्ञ द्वारा दिया गया। जिसमें सीपीआर से संबंधित जानकारियां…

Author: MP Headlines



