MP Headlines

पटवारी संघ की बैठक संपन्न, बैठक में लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय

रतलाम। प्रांतीय पटवारी संघ जिला शाखा रतलाम की आवश्यक बैठक का आयोजन आज दिनांक 25 दिसंबर बुधवार को स्थानीय गुलाब चक्कर परिसर रतलाम में आयोजित की गई। बैठक के अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने की।

बैठक में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण , समस्त अनुभाग अध्यक्ष,  समस्त तहसील अध्यक्ष एवं जिले के पटवारी साथी उपस्थित हुए सम्मिलित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिए गए –

  • राजस्व महा अभियान 3.0 के तहत फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पटवारी नहीं करेंगे। पटवारी केवल अपनी भूलेख आईडी से किसानों की ई केवाईसी का कार्य संपादित करेंगे।
  • पटवारी केवल कार्यालयीन समय में ही कार्य करेंगे !  हलकों पर आयोजित रात्रिकालीन शिविरों का बहिष्कार किया जाएगा। इसी प्रकार कार्यालयीन समय के बाद अथवा अवकाश के दिनों में आयोजित मीटिंगों का भी बहिष्कार किया जाएगा।
  • राजस्व महा अभियान में पटवारी बिना किसी दबाव के तनाव मुक्त होकर नियमानुसार कार्य करेंगे।
  • वेब जीआईएस सॉफ्टवेयर ( भूलेख पोर्टल ) पर डाटा परिमार्जन की प्रक्रिया में पटवारीयों से शामलाती कृषि खातों वाले  सह खातेदारों के हिस्से खुलवाए जाकर एक प्रकार से  स्वत्व निर्धारण  करवाया जा रहा है जो की सिविल न्यायालय की अधिकारिकता का विषय है। इस संदर्भ में संघ के माध्यम से पत्राचार कर शासन से मार्गदर्शन मांगा जाएगा।
  • जिले की विभिन्न तहसीलों में पदस्थ पटवारीयों की लंबित समयमान वेतनमान , वेतन-भत्तों  के भुगतान , गोपनीय चरित्रावली लिखाये जाने के अलावा कृषि संगणना,  स्वामित्व योजना के लंबित मानदेय  के भुगतान एवं हड़ताल अवधि के वेतन का भुगतान कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।
  • शासन द्वारा कर्मचारियों के वेतन  आहरण  हेतु लागू  IFMIS  सोफ्टवेयर की तकनीकी त्रुटियों  के निवारण  हेतु जिला कोषालय अधिकारी महोदय एवं जिलाधीश महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा एवं तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब नाजिरो के लिए त्रुटिरहित वेतन बिल लगाने हेतु  प्रशिक्षण की व्यवस्था की मांग की जाएगी।
  • भू अभिलेख संबंधी कार्यों के लिए पूर्व में लागू वेब जीआईएस, सारा, पी एम किसान पोर्टल, आरसीएमएस एवं एग्रीस्टेक सॉफ्टवेयर पर नवीन मॉडयूल जोड़े जाने से पूर्व पटवारीयों के लिए अनिवार्य प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाने की मांग की जाएगी। साथ ही सर्वर डाउन रहने एवं दूरस्थ क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा।
  • प्रांतीय पटवारी संघ का वार्षिक जिला सम्मेलन सर्वसम्मति से माह अप्रैल- मई 2025 में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक का संचालन  दीपक राठौड़ ने और आभार जगदीश कसेरा ने माना।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp