विधायक डोडीयार ने रावटी के सेलज में तालाब निर्माण का किया भूमिपूजन

सैलाना/रावटी। सैलाना क्षेत्रीय विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने विधान सभा क्षेत्र के रावटी अंचल के गाँव में तालाब निर्माण शुरू करने के पहले भूमिपूजन किया। विधायक श्री डोडीयार ने बताया कि सेलज मैडा गांव के किसानों की ज्यादातर जमीने मगरा माल क्षेत्र पर स्थित है जहाँ सदियों से न माही नहीं पानी पहुँच पाता है न ही कुआ या ट्यूबवेल सफल हो पा रहा था। ऐसे में किसानों की आजीविका और जीवन यापन के लिए जल स्रोत की सख्त आवश्यकता थी।

विधायक श्री डोडीयार ने बताया कि सिंचाई के जल की व्यवस्था के साथ पेय जल के लिए कुएँ, हैंडपम्प और टूबवेल भी रिचार्ज होंगे जिससे आसपास के गाँवों में पीने के पानी के संकट से भी निजात मिलेगी। तालाब भूमिपूजन के दौरान विधायक प्रतिनिधि भूरालाल देवड़ा, पूनम चौहान, सरपंच पुनी बाई मैडा, सरपंच प्रतिनिधि जालमसिंह मैडा, रमेश डोडीयार,मनोहर गरवाल, गुड्डा गरवाल, जगदीश देवड़ा, राजू घरवाल सहित ग्राम जन उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp