एसडीओपी नीलम बघेल पुलिस सैलाना द्वारा कोविड वीरों पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया

सैलाना। कोरोना में लगातार डयूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को ‘कोविड-19 मेडल व प्रशस्तिपत्र एसडीपीओ नीलम बघेलने थाना प्रभारी प्रथ्वी सिंह खलाटे की उपस्थिति में प्रदान किये। एसडीपीओ बघेल ने पुलिस कर्मियो को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों ने कोरोना महामारी की रोकथामएवं उस अद्भुत चुनौतियों से संघर्ष के दौरान आपके द्वारा अथक परिश्रम एवं उत्कृष्ट कर्तव्य परायणता को मान्यता देते हुए आपका कर्मवीर योद्धा पदक प्रदान किया जा रहा है।बघेल ने यह भी बताया की कोरोना संक्रमण के दौरान क वायरस से पीड़ित मरीजों को अपनी जान की परवाह दि बिना निस्वार्थ भाव से सेवाएं देने वाले सैलाना पुलिस थान” के 27 पुलिस कर्मीयो ने एक उपलब्धि हासिल की है जो काबिलेतारीफ है। थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे ने कहा की सम्मान मिलना हम सब के लिए गर्व की बात है।

इस अवसर पर एसआई आनंद बागवान, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, एएसआई ब्रजराज सिंह, हितेंद्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक अनिरुद्ध सिंह, संदीप सिंह, इस्माइल शाह, रामचंद्र, अनिल कुमार मस्कोले, निरंजन त्रिपाठी, संदीप शैगोकर, आरक्षक महेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, फकीर चंद सोलंकी, प्रदीप दामा, कृष्णा कटारा, शौकीन धाकड़, मनीष कुमार खराड़ी, तोफान सिंह भूरिया, विजय सिंह मोहानिया, विकास पालीवाल, योगिता खंडावत संदीप परमार भारत अलावा आदि उपस्थित थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp