रतलाम । रतलाम में 26 जनवरी को आयोजित मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में जिला विशेष शाखा के प्रधान आरक्षक देवेंद्र तिवारी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री श्री चैतन्य कश्यप ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधीश की उपस्थिति में तिवारी को यह सम्मान प्रदान किया।
श्री तिवारी को यह पुरस्कार वर्षभर विदेश पंजीयन कार्य और सूचना संकलन में बेहतरीन योगदान देने के लिए प्रदान किया गया। उनकी कार्यकुशलता और समर्पण ने जिले में प्रशासनिक कार्यों की गुणवत्ता को नई ऊंचाई दी है।
यह पहली बार नहीं है जब श्री तिवारी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सराहा गया है। वे पूर्व में भी अपनी सेवाओं के लिए कई महत्वपूर्ण पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। उनके इस सम्मान पर जिला पुलिस विभाग और उनके सहकर्मियों ने गर्व व्यक्त किया है।

Author: MP Headlines



