MP Headlines

नेहरू युवा केंद्र द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

रतलाम  29 जनवरी 2025/ नेहरू युवा केन्द्र रतलाम द्वारा सैलाना महाविद्यालय के खेल मैदान पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय खेल अधिकारी रक्षा यादव, अनुपम राणा, अशोक सिह गौर, पुजा ने करते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

महाविद्यालय प्राचार्य श्री के.सी. जैन, एकलव्य विद्यालय प्राचार्य श्री नरेन्द्र सिंह गंगवार, श्री सोरभलाल ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी, मेडल व खेल सामग्री देकर समानित किया। नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी श्री सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता में बालक वर्ग में रस्साकशी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय विजेता, सीएम राईज मॉडल विद्यालय उपविजेता रहा। खो-खो बालिका वर्ग में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय विजेता, सीऐम राईज मॉडल विद्यालय उपविजेता रहा। बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में प्रथम वितेश मईडा, द्वितीय सचिन कन्नौजे, तृतीय सजय वडोरी, गोला फेक में प्रथम संजय वडोरी, द्वितीय वितेश मंईडा, तृतीय गौतम देवडा रहे।

बालिका 100 मीटर प्रथम रीना निनामा, द्वितीय मोनु डांगी तृतीय पायल मंईडा, गोला फेक में प्रथम कविता मंईडा, द्वितीय नर्मदा मंईडा, तृतीय ममता हारी रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक दुर्गाशंकर मोयल, गुरवेन्द डोडीयार, हर्ष व्यास, लक्ष्मी यादव रहे। प्रतियोगिता का संचालन खेल विभाग युवा समन्वयक श्री दुर्गाशंकर मोयल ने तथा आभार श्री करमवीर दईया माना।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp