विधायक डोडीयार ने किया सैलज में सड़क निर्माण व मनासा के तेलनीनाका में तालाब निर्माण का भूमि पूजन

सैलाना। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने रावटी अंचल के नायन भेरूपाड़ा के पास सैलज में विधायक निधि मद से सड़क का भूमि पूजन व शिवगढ़ इलाके में ग्राम पंचायत मनासा के अंतर्गत तेलनीनाका में तालाब निर्माण का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू किया।

विधानसभा क्षेत्र के रावटी अंचल के नायन भेरूपाड़ा के पास सेलज मे क्षेत्रीय विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने  विधायक निधि मद से सड़क का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू किया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि जालु मैडा ने बताया कि कई सालों से लोगों कि मांग थी क़ि आने जाने और परिवहन के लिए सडक बने जंहा आए दिन गर्भवती महिलाओ, स्कूली बच्चों और मरीजों को आवागमन मे काफ़ी परेशान होना पड़ रहा रहा था ऐसे में सड़क निर्माण से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय हैकि हाल ही में विधायक डोडीयार ने सेलज में एक सड़क और  तालाब का भूमि पूजन  किया था।भूमि पूजन के दौरान पंचायत क्षेत्र के कई लोग उपस्थित थे।

वहीं विधानसभा क्षेत्र के शिवगढ़ इलाके में क्षेत्रीय विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने ग्राम पंचायत मनासा के अंतर्गत तेलनीनाका में तालाब निर्माण का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू किया। भूमि पूजन के दौरान सरपंच कैलाश डिंडोर ने बताया कि कई सालों से लोगों कि मांग थी क़ि गाँव में तालाब बने ताकि लोगों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिल सके।

विधायक प्रतिनिधि कैलाश डामर ने बताया क़ि गर्मी के मौसम में पेय जल की भी परेशानी होती है। ऐसे में तालाब निर्माण से भुजल स्त्रोत भी रिचार्ज होंगे और ग्राम वासियों को बड़ी राहत मिलेगी। हाल ही में विधायक डोडीयार ने तालाब का भूमि पूजन करते हुए कहा कि हर गांव में लगातार तालाब निर्माण कर जल स्त्रोत बढ़ाएंगे ताकि भविष्य में परेशानी न हो। भूमि पूजन के दौरान कई जयस के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp