सैलाना। मुख्य नगर पालिका अधिकारी की उपस्थिति में आगामी ग्रीष्म ऋतु में जल वितरण व्यवस्था को लेकर परिषद अध्यक्ष ने जल विभाग के समस्त कर्मचारियों की बैठक लेते हुए गर्मी में सुचारू रूप से जल व्यवस्था नगर में हो जिसको लेकर कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए।
नगर परिषद सभागृह में आहूत बैठक में अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला ने जल विभाग के कर्मचारियों को कहा कि नगर में जितनी भी लीकेज पाईपलाइन है, उसे गर्मी पूर्व सुधरवाना सुनिश्चित करे। साथ ही जली हुई मोटरों को ठीक करवाकर जल विभाग के भंडारगृह में रखे। पेयजल वितरण के स्त्रोतों का अभी से रख रखाव शुरू कर दे ताकि भीषण गर्मी में जल संकट उत्पन्न ना हो। अबकी बार बारिश कम होने से पानी का स्टॉक सीमित है, इसलिए जनता के बीच जाकर व्यर्थ बहने वाले पानी को लेकर जागरूक करे।
बैठक में परिषद मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोज शर्मा,जल प्रभारी सुरेंद्र सिंह चौहान, शैलेन्द्र सिंह राठौर, संदीप चारण, बाबूलाल गरवाल,कल्याणसिंह सोलंकी,धन्नालाल गरवाल,कमजी अमलियार आदि जल विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।

Author: MP Headlines



