सैलाना। सीएम राइज शा. मॉडल स्कूल , सैलाना के प्रतिभावान और सर्वाधिक अंक प्राप्त कक्षा 10 वीं के छात्र श्यामलाल मईड़ा और छात्रा अनु चरपोटा का म. प्र. जनजातीय कार्यविभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षणिक भ्रमण हेतु चयन हुआ है ।


विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य गिरीश सारस्वत द्वारा बताया गया कि विद्यार्थियों में नेतृत्व विकास का गुण विकसित करने , विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने, आधुनिक सोच विकसित करने एवं देश प्रदेश की संस्कृति से परिचित कराने हेतु म. प्र. जनजातीय कार्य विभाग द्वारा आदिवासी विकासखंडों में कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक आदिवासी छात्र एवं छात्रा का इस शैक्षणिक भ्रमण हेतु चयन किया जाता है। इस शैक्षणिक भारत दर्शन भ्रमण के अंतर्गत विद्यार्थियों को 25 फरवरी से 3 मार्च तक भोपाल से दिल्ली और आगरा का भ्रमण कराया जाएगा ।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर रंजना सिंह,आयुक्त आदिवासी विभाग और कार्यक्रम प्रभारी प्रीति जैन, विद्यालय के अकादमिक समन्वयक वैभव दुबे , खेल प्रशिक्षक अशोक सिंह गौर, पद्मिनी डोडियार, किरण देदरा, जुझार सिंह राठौर, कमलेश पाटीदार सहित सभी शिक्षकों द्वारा भी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की गई।

Author: MP Headlines



