सैलाना। सैलाना क्षेत्र में इन दिनों अफीम की फसल लहलहा रही है। किसान अफीम की फसल की चाक-चौबंद सुरक्षा किए हुए हैं। सुरक्षा ऐसी की पक्षी भी पर न मार सके। उसके लिए खेत के चारों और जाली लगा रखी है। अफीम की फसल में डोडे लग गए हैं। डोडो से मैं चीरे लगाने का काम प्रारंभ हो गया है। चीरे लगाने के दूसरे दिन डोडे से अफीम निकालने का काम किसान कर रहे हैं।
सैलाना नगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता किसान एवं अफीम मुखिया जगदीश कुमावत ने बताया कि एक दिन पहले अफीम के डोडे पर चीरे लगाए जाते हैं । दूसरे दिन डोडे से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में अफीम एकत्रित कर रहे हैं। इस काम को करनें काफी सावधानी बरतनी पडती है।

Author: MP Headlines



