सैलाना। सैलाना कृषि उपज मंडी प्रांगण स्थित आस्था के केंद्र श्रीसगस बावजी मंदिर पर वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया।बुधवार को श्री सगस बावजी मन्दिर पर पूजा अर्चना हवन के साथ महाआरती की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत नंदकिशोर पाटीदार धामनोद द्वारा यजमान बनकर पूजना अर्चना हवन का लाभ लिया। इसके पूर्व मंदिर प्रांगण मे मंगलवार शाम रात्रि को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में व्यापारी हमाल व तुलावटी मौजूद थे।

इस पूजा अर्चना हवन व महाआरती में अनुविभागीय अधिकारी व भारसाधक अधिकारी मनीष जैन, जनपद पंचायत अध्यक्ष कैलाशी बाई चारेल, मंडी सचिव रस्सू वसुनिया, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोर्वधन मालवीय, मुख्य नगर पालिका परिषद मनोज शर्मा, व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया, सचिव पंकज सियाल, मनोज चंडालिया, प्रदीप चंडालिया, मोहित मेहता, सुनील चंडालिया, लक्ष्मीकांत शर्मा, गोपाल पाटीदार, लेखापाल जीवन लाल निनामा, जितेंद्र डाबी, मंजूला सांकला, रिंकू चौहान, अभयकुमार मालपानी सहित बड़ी संख्या मे किसान उपस्थित थे। व्यापारी संघ, तुलावटी संघ व हमाल संघ के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित उक्त महा प्रसादी कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे आमजन ने सम्मलित होकर धर्म लाभ लिया।

Author: MP Headlines



