सैलाना। नगर में भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सैलाना जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक श्रीसंघ ने सैलाना नगर वार्ड चार की दोनों मुमुक्ष बहने सपना राठौर और शीतल राठौर की जैन भगवती दीक्षा 19 अप्रैल 2025 को पालीताणा तीर्थ के शंखेश्वर पुरम मे प.पु. गच्छाधिपति आ.दे. नरदेव सागर सुरीश्वर जी म.सा. की निश्रा में सम्पन्न होगी।
दीक्षा पूर्व आयोजनों में आज गुरुवार को सैलाना में महावीर जयंती के पर्व पर सकल जैन संघ की उपस्थिति में भव्य वर्षीदान वरघोड़ा निकाला गया। स्थानीय सागर वाटिका से प्रारम्भ यह वरगोड़ा नगर के मुख्यमार्ग, सदर बाजार, गणेश मंदिर, राजवाड़ा चोक,शेखजी मोहल्ला,रंगवाड़ी मोहल्ला,भोई मोहल्ला से बस स्टेण्ड होते हुए सागर वाटीका पहुच कर समापन हुआ।

वर्षीदान वरघोड़ा में संयम पथ पर अग्रसर सपना राठौर और शीतल राठौर द्वारा जीवन उपयोगी वस्तुओं के आम नागरिकों के बीच उछाल कर यह संदेश दिया कि सांसारिक जीवन मे इन सभी वस्तुओं का मोल अब मेरे लिए नही रहा है। जीवन मे सभी वस्तुओं का त्याग कर,मोह माया को छोड़कर आचार्य भगवन्तों के सानिध्य में संयम जीवन की ओर अग्रसर हो रही हूं। नगर में जगह जगह दीक्षार्थी का बहुमान अभिनंदन किया गया, रास्ते भर अनेक श्रद्धालुओं ने जलपान की व्यवस्था की।

Author: MP Headlines



