सैलाना। गत दिवस अनुविभागीय अधिकारी द्वारा आदेश के परिपालन में कृषि मंडी अधिकारी आरसी वसुनिया द्वारा क्षेत्र में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मंडी प्रशासन ने नया कदम उठाया है। बुधवार को एसडीएम मनीष कुमार जैन और मंडी सचिव आर. वसुनिया ने मंडी में आए किसानों के वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाने की शुरुआत की। दो सो से अधिक वाहनों पर रेडियम पट्टी चिपकाई गई।

एसडीएम मनीष कुमार जैन ने बताया कि “अपनों के लिए” नाम से अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत किसानों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मंडी में आने वाले हर वाहन पर रेडियम पट्टी लगाई जाएगी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसमें पुलिस प्रशासन की भी मदद ली जा रही है।
इस मौके पर मंडी सचिव आर. वसुनिया, जीवनलाल निनामा, मंडी कर्मचारी और सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Author: MP Headlines



