पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध मे प्रेस क्लब ने काली पट्टी बांधकर बाईक रैली निकालकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सैलाना। गुरूवार को स्थानीय प्रेस क्लब ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनीष जैन को पहलगांव मे 26 पर्यटको को बर्बरता पूर्वक मारा उसके संबंध मे राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे बताया गया की भारत हमेशा से ही शांति प्रिय देश रहा है। जंहा विविध धर्मो, संप्रदाय के लोग आपस में प्रेम और सौहार्द से निवास करते है। देश विरोधी ताकते भारत में अशांति फैलाने, सोहार्द बिगाड़ने के लिए कई सारे षडयंत्र रच रही है। जम्मू कश्मीर राज्य में पहलगाम में हुआ आतंकी हमला देश की एकता और अखंडता पर हमला है जिसे कोई भी भारतीय कतई भी स्वीकार नही करता है। उक्त हमले से पुरे देश में आतंकियों और उनके आकाओं के लिए खुब आक्रोश है। दुख की इस घड़ी में प्रेस क्लब सैलाना पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है तथा पर्यटको पर हमला करने वालो के प्रति कठोरतम कार्यवाही के लिए भारत सरकार को अपना समर्थन देता है ।

ज्ञापन के पहले बस स्टैंड पर सभी पत्रकारो के हाथ मे काली पट्टी बांधकर आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए वाहन के रूप एसडीएम कार्यालय गये। ज्ञापन का वाचन प्रेस क्लब सचिव विमल कटारिया ने किया। इस दौरान प्रेस क्लब संरक्षक वीरेंद्र त्रिवेदी, परामर्श दाता संतोष धभाई, विमल मांडोत, अध्यक्ष सुरेश मालवीय, उपाध्यक्ष कैलाश परिहार, संजय शर्मा,कृष्णा राठोर,कोषाध्यक्ष बुरहान लुकमानी, मनोज भंडारी,  नितेश राठोड, क्रष्णा मालवीय, सूनिल परिहार, निखिल माहेश्वरी,धर्मेंद्र मालवीय आदि उपस्थित थे।

शुक्रवार को मंडी मे अवकाश

सैलाना। पहलगांव मे 26 पर्यटको को बर्बरतापूर्वक मारने के विरोध में  शुक्रवार को व्यापारी एसोसिएशन ने अवकाश रखा। व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्द्रेश चंडालिया ने बताया की मंडी मे अवकाश रखकर राष्ट्रपति के नाम आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp