नगर के सर्वहारा ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ निकाला कैंडल मार्च एकता का दिया सन्देश

सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना में सर्वहारा जनों द्वारा कैंडल मार्च निकाला हाथों में केंडल लेकर कहा गया कि  विगत दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुऐ  कायराना आतंकी हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। यह नृशंस हमला मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। इस हमले में 28 नागरिकों की मौत हुई है जिसमें 02 विदेश यात्री भी शामिल है।

यह हमला देश की एकता व अखंडता पर प्रहार करने का दुःसाहस है जिसका सैलाना क्षेत्र के समस्त  नागरिकबंधुओ ने   एकजुट होकर इसकी कड़ी भर्त्सना करते  हुऐ नगर के नागरिकगणों एवं  समस्त समाजजनों  एव सैलाना क्षेत्र के पूर्व विधायक हर्ष विजय गेहलोत के नेतृत्व में आतंकवाद के विरोध में रात्रि 8 बजे केंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च नगर के पैलेस चौराहे से आरंभ होकर। पुलिस थाना परिसर सैलाना पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम पुलिस थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया को ज्ञापन सोपा, ज्ञापन का वाचन पूर्व विधायक द्वारा किया गया। वही हमले में मारे गए निर्दोषजनों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर क्षेत्र सहित  नगर के सर्वहाराजनों जिसमें हिंदू मुस्लिम बोहरा समाज जनों द्वारा इस कैंडल मार्च में उपस्थित होकर एकता का सन्देस दिया। कार्यक्रम का संचालन मंगलेश कसेरा द्वारा किया गया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp