सैलाना। धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर में धर्म पूछ कर 27 पर्यटकों की पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों द्वारा हत्या के विरोध में सैलाना व्यापारी एसोसिएशन द्वारा एक ज्ञापन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नाम से संबोधित अनुविभागीय अधिकारी महोदय सैलाना को सौंपा गया।
प्रारंभ में सैलाना नगर के समस्त व्यापारी बंधु राजवाड़ा चौक पर एकत्रित हुए वहां से वाहन रैली के रूप में नगर से निकलते हुए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे तत्पश्चात मंडी व्यापारी संगठन के अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया, किराना व्यापारी संघ के संजय मांडोत ने घटना के संबंध में व्यापारियों की ओर से अपनी बात रखी। ज्ञापन सौंपते हुए सभी सदस्यों ने पुर जोर तरीके से प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए यह मांग रखी कि इस वीभत्स आतंकवादी घटना को अंजाम देने वाले सभी गुनहगारों को जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस घटना के जिम्मेदार है, उन्हें सजा मिले और ऐसी सजा मिले कि दोबारा कोई ऐसा घृणित कार्य करने की हिम्मत न करे।

ज्ञापन देने के दौरान सैलाना नगर के समस्त व्यापारी संघ के सदस्य उपस्थित रहे। ज्ञापन का वाचन व्यापारी संघ के वरिष्ठ सदस्य झमकलाल सियाल ने किया, संचालन पियूष जैन तथा भीषण गर्मी में आए सभी व्यापारीयों का आभार सर्राफा व्यापारी संघ के मनीष ग्वालियरी ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



