सैलाना। अंजुमन कमेटी सैलाना ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की घोर निंदा की। इस हमले में मासूम पर्यटकों की निर्मम हत्या को निंदनीय बताया है। समिति ने हमले में शहीद हुए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद समस्त मुस्लिम समाजजन मस्जिद पर एकत्रित होकर यहां से मौन पैदल मार्च निकाला जो स्थानीय पुलिस थाना परिसर पर पहुंचे यहां पर अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसआई आरपी सारस्वत को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि इस प्रकार के आतंकवादी हमले करने वाले लोगों और संगठनों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए वही मासूमों को शीघ्र न्याय मिलने की मांग करते हुए अंजुमन कमेटी सैलाना ने न्याय की मांग करते हुए आतंकवादी हमले के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने के लिए कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

Author: MP Headlines



