सैलाना। आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच सतीशचंद्र डोडियार ने सरपंचों के साथ कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप से मुलाकात की और विकास कार्यों पर चर्चा की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय भी उपस्थित रहे।
विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विकास में प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। प्रतिनिधि मंडल ने श्री काश्यप से चंद्रगढ़ में प्रस्तावित पुल निर्माण की स्वीकृति कराने और क्षेत्र के ग्रामों में पानी की समस्या का समाधान करने का आग्रह किया।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे
– भड़ानकला के सरपंच पूरन कटारा
– करबलखोरा के सरपंच महेन्द्र डिंडोर
– संगेसरा के सरपंच धर्मचन्द डिंडोर
– महापुर के सरंपच मदनलाल निनामा
– गड़ावदिया सरपंच दोलासिंह गरवाड़ा
– बरडा सरपंच गोधन भाभर
– बाजना ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मकना देवदा
मंत्री श्री काश्यप का आश्वासन
श्री काश्यप ने आश्वस्त किया कि सरकार विकास कार्यों में हरसंभव मदद करेगी। इस दौरान भाजपा की पूर्व जिला महामंत्री क्रांति जोशी, मंडल अध्यक्ष पंकज राठौर और अन्य नेता उपस्थित रहे।

Author: MP Headlines



