सैलाना पुलिस ने 25 किलो डोडाचूरा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल सहित कुल मशरूका कीमती 1 लाख रुपए जप्त

  • अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय एवं सेवन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश

सैलाना। रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय एवं सेवन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं, जो के निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सैलाना निरी. सुरेन्द्र सिंह गडरिया व थाना सैलाना की विशेष टीम द्वारा दिनांक 04.05.2025 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोईन पिता नसीम खाँ मेवाती उम्र 20 साल निवासी एलची थाना दलोदा जिला मन्दसौर के कब्जे से 25 किलो डोडाचुरा किमती 50,000/- रुपये व एक मोटर साईकल स्प्लेण्डर किमती 50,000/- रुपये कुल किमती 1,00,000/- रुपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी के विरूद्ध थाना सैलाना पर अपराध क्रं. 193/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया हैं।

गिरफ्तार आरोपी-
1, मोईन पिता नसीम खाँ मेवाती उम्र 20 साल निवासी एलची थाना दलोदा जिला मन्दसौर

जप्त मश्रुका- 01. 25 किलो डोडाचुरा किमती 50,000/- रुपये
02, एक मोटर साईकल स्प्लेण्डर किमती 50,000/- रुपये कुल मशरुका किमती 1,00,000/- रुपये

सराहनीय रही भूमिका- निरी. सुरेन्द्रसिंह गडरिया थाना प्रभारी पुलिस थाना सैलाना, उनि आनन्द बागवान चौकी प्रभारी धामनोद, सउनि शिवजी यादव ,प्रआर 861 अनिरुद्ध सिंह, प्रआर 482 महेन्द्र सिंह, प्रआर 151 हेमन्त जाट, प्रआर.925 संदीप शेगोकर, प्रआर 795 संदीपसिंह भदोरिया आर 668 मुकेश मेघवाल, आर 727 दिनेश पाटीदार, आर.627 यशपाल धनगर, आर 938 विजय, आर. 752 तुफान भुरिया, आर 659 अर्जुन मकवाना की सराहनीय भूमिका रही।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp