रतलाम 17 मई 2025/शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम में उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार स्नातक की बी.ए., बी.कॉम., बी.एस.सी. एवं बी.एच.एस.सी. प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर की एम.ए. कक्षाओं के लिए प्रवेश हेतु प्रक्रिया की समय सारिणी घोषित कर दी गई है। ई.-प्रवेश की संपूर्ण प्रक्रिया एन.आई.सी.के माध्यम से होगी। जिसमें प्रवेश की इच्छुक छात्रा को कियोस्क के माध्यम से आवेदन करना होगा।
15 मई से प्रारंभ प्रक्रिया में 30 मई तक ऑनलाइन पंजीयन किए जा सकेगें। प्रथम चरण का पंजीयन शुल्क 100 रूपए निर्धारित है, किन्तु प्रथम चरण में पंजीयन करने पर यह निःशुल्क होगा। द्वितीय चरण के लिए पंजीयन शुल्क 100 रूपए तथा विलंब शुल्क 150रूपए देय होगा। प्रथम चरण का सीट आवंटन 5 जून 2025 को होगा आवंटन के पश्चात छात्राओं को 5 जून से 12 जून 2025 तक अनिवार्य रूप से प्रवेश शुल्क जमा करना होगा। ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करने के पश्चात विद्यार्थियों को महाविद्यालय मे प्रवेश मिल सकेगा।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंगलेश्वरी जोशी के निर्देशन में अभिभावकों तथा छात्राओं की सुविधा के लिए हेल्प-डेस्क की स्थापना की गई है, जिससे छात्राएँ सुगमता से प्रवेश-प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगी, हेल्प डेस्क का प्रभार डॉ.मधु गुप्ता तथा डॉ.आनंद सिन्दल को सौंपा गया है।
ई-प्रवेश प्रभारी डॉ.वी.एस.बामनिया ने बताया सत्र 2025-26 से ए.ई.डी.पी. के अंतर्गत बी.कॉम. इन बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज़ एण्ड इन्शयोरेन्स नए पाठ्यक्रम के रूप में प्रारंभ किया गया है। महाविद्यालय में जिसकी 30 सीटें उपलब्ध है। ई.- प्रवेश हेतु पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज जन्म प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो तो), 12 वीं की अंकसूची, कैडर प्रमाण-पत्र (यदि आवश्यक हो तो), मूल निवासी प्रमाण-पत्र (यदि आवश्यक हो तो ), आय प्रमाण-पत्र (यदि आवश्यक हो तो), चिकित्सक प्रमाण-पत्र (यदि आवश्यक हो तो), अधिभार प्रमाण-पत्र (यदि आवश्यक हो तो), अनापत्ति प्रमाण-पत्र (यदि हो तो), ई.डब्ल्यू.एस.प्रमाण-पत्र (यदि आवश्यक हो तो), पात्रता प्रमाण-पत्र (यदि आवश्यक हो तो) है।

Author: MP Headlines



