सैलाना। नगर के शीतला माता मंदिर पर सैलाना नगर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सकल पाटीदार समाज एवं शीतला माता मंडल रंगवाड़ी मोहल्ला देवरी चौक सैलाना के तत्वाधान में पंच दिवसीय एक कुंडात्मक श्री शतचंडीय महायज्ञ कार्यक्रम शीतला माता प्रांगण में आयोजीत किया गया।

श्री शतचंडीय महायज्ञ का शुभारंभ 13 मई को हुआ था, जिसकी पूर्णाहुति के अवसर पर शनिवार 17 मई को प्रातः काल नगर में एक विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होकर यज्ञशाला पहुंची। सायं 4 बजे पूर्णाहुति, महाआरती की गई, तपश्चात महाप्रसादी महाभंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के धर्म प्रेमी जनों ने इस विशाल महाआरती, महाप्रसादी में पहुंच कर धर्म के साथ भोजन प्रसादी का आनंद लिया, जो देर रात तक चलता रहा। अड़वानीया पंच मुखी हनुमान मंदिर के संत आनंदगिरी जी महाराज ने भी पुर्णाहुति में शिरकत की।

शतचंडी महायज्ञ को यज्ञाचार्य पंडित अभिषेक शर्मा व छोटे मुरली महाराज सैलाना के आचार्यत्व के सानिध्य में किया गया। महायज्ञ में पाटीदार समाज के धर्मालुओं ने यजमान बनकर धर्म लाभ लिया। बता दे कि प्रतिवर्ष होने वाले इस शतचंडी महायज्ञ में नगर के रँगवाड़ी देवरी मोहल्ला पाटीदार समाज बन्धुओ द्वारा तन मन धन से यह पुनीत कार्य किया जाता है।


Author: MP Headlines



